Azamgarh :चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 17/03/2025 दिन सोमवार को व0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान संजरपुर छाऊ मोड़ से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कुन्दन पुत्र रामकेवल ग्राम संजरपुर हरिजन बस्ती, थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ को एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 के साथ पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर के नम्बर प्लेट को देखा गया तो नं0 प्लेट पर यू0पी0 54 एजे 6781 अंकित हैं, जिसे चेक करने पर इंजन नं0 व चेचिज नं0 सही पाया गया तथा उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद मऊ से सम्पर्क करने पर वाहन के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 344/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत होना पाया गया हैं। पकड़े गये व्यक्ति कुन्दन उपरोक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधि0 धारा 317(2)/317(5) BNS का दण्डनीय अपराध बताकर समय करीब 20.41 बजे बरामद शुदा माल को कब्जा पुलिस व गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।