आजमगढ़:बिजली न मिलने से किसानों का विरोध , सौपा ज्ञापन

Azamgarh news:Farmers protest due to non-availability of electricity, submit memorandum

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़ ) विद्युत वितरण खंड तृतीय लालगंज पहुंचकर बृहस्पतिवार को किसानों ने जताया विरोध एवं धर्मराज सिंह की अध्यक्षता में अधिशाषी अभियंता को सौंपा ज्ञापन विद्युत उपकेन्द्र गोसाई की बाजार से दर्जन भर से ज्यादा गांवों को बिजली सप्लाई दी जाती है ।शासन के मंशा के अनुरूप विद्युत सप्लाई न मिलने से एवं लो वाल्टेज होने से धान की रोपाई बाधित होने से किसान परेशान हैं। इस उमस भरी गर्मी मे ग्रामीण , किसान , छात्र सहित क्षेत्र की जनता परेशान । शासन का शेड्यूल है कि ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत सप्लाई सुनिश्चित की जाए । विद्युत उपकेन्द्र गोसाई की बाजार से मिर्जा आदमपुर, मसीरपुर ,कैथीशंकरपुर , अछिछी,अमिलिया, खनियरा,अहिरौली, अकोल्ही, उबारपुर, लखमीपुर,पकड़ी, चिरकिहिट सहित अन्य गांवों के किसान आनंद सिंह, मनोज सिंह, शंभु राजभर,बसई राजभर, ओमप्रकाश सिंह, शुभम सिंह, नीरज यादव,का कहना है कि बिजली समय पर नहीं मिलती कम बिजली से धान की रोपाई बाधित है । अहिरौली निवासी किसान ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया किसानों को पिछले 3 दिनों से 4 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल रही है जिससे धान की रोपाई में समस्या आ रही है। मिर्जाआदमपुर किसान ओमप्रकाश सिंह ने बताया विद्युत न मिलने से समस्या बढ़ी है जो धान खेत में रोप दिए गए हैं पानी न मिलने से सुख रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया विद्युत सप्लाई का कोई समय नही है। जो बिजली आ रही वह लो बोल्टेज है गोसाई की बाजार उपकेंद पिछले 3 दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में रात में 4 से 5 घंटे लो वोल्टेज विद्युत सप्लाई दी जा रही है । वहीं दिन में 2 घंटे ही बिजली मिल पा रही है जिससे धान की रोपाई नही हो पा रही है ।आर्य नगर (मसीरपुर) निवासी वीरेंद्र सिंह, अमित सिंह,श्याम सुंदर सिंह ने बताया 3 वर्ष पूर्व मसीरपुर नगर विस्तारीकरण में कटघर लालगंज से जुड़ा था किन्तु अभी तक बिजली नगर से नहीं जुड़ पाई है,अधिकारी शिकायत करने पर केवल समय बताते हैं कि जुड़ जायेगा वहीं इस मामले में अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया ग्रामीण क्षेत्र गोसाईं की बाजार की विद्युत व्यवस्था 48 घंटे में सुधार हो जाएगा, मसीरपुर (आर्य नगर)के विद्युत विस्तारीकरण की स्वीकृत हो चुकी है सामान आना बाकी है आते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button