सफाईकर्मियों का इओ ने काटा एक दिन का वेतन
बिना वर्दी के सभी कर रहे थे सफाई कार्य, निरीक्षक के दौरान ईओ ने की कार्रवाई
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। ईद मिलाद-उन-नबी व गणेश विसर्जन को देखते हुए रविवार को प्रातः छह बजे ही नगर पालिका परिषद के इओ धर्मराज सिंह ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो दर्जन से अधिक सफाईकर्मी बिना वर्दी के सफाई करते हुए दिखें। सभी सफाईकर्मियों के एक दिन का वेतन काटने के लिए उन्होंने निर्देश दिया। साथ ही सफाईकर्मियों को सख्त हिदायत दिया कि आगे बिना वर्दी के जो भी सफाईकर्मी मिला उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर इओ ने बताया कि आने वाले पर्वों को देखते हुए प्रातः ही निरीक्षण किया गया कि सभी पूजा पंडालों के आसपास कोई गंदगी न रहे। जहां राबिश की जरूरत थी वहां पालिका द्वारा राबिश गिरा दिया गया है कि नहीं। इसी को देखने निकले थे और कल निकलने वाले जुलूस के रास्ते का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 25 सफाईकर्मी बिना वर्दी के मिलें ।उन सफाईकर्मियों के एक दिन का वेतन काटने के लिए सम्बंधित को निर्देश दिया गया। कहा कि सफाईकर्मियों को इसी लिए वर्दी दी जाती है कि सफाई के समय यदि वो सड़कों के किनारे सफाई का कार्य करते है तो सड़क पर गाड़ियां चलाने वाले लोगों वर्दी के कारण दूर से ही दिख जाते है। अधिकतर गाडी ड्राइवर अपनी गाड़ी की गति धीमी कर लेते है और बिना वर्दी के वह सड़क पर सफाई करते है तो उन पर गाड़ी चलाने वाले कम ध्यान में आते है। जिससे कि दुर्घटनाएं होने के चांस अधिक होते हैं।
इस मौके पर सभासद गिरधारी जायसवाल व प्रदीप मौर्या आदि मौजूद रहें।