Azamgarh :चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार
चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक अब्दुल कलीम पुत्र अबसारुल हक निवासी ग्राम डेमरी मखदुमपुर थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 21.07.2025 को को लगभग चार बजे शाम बस्ती नहर के पास अपनी वेल्डिंग की दुकान बन्द करके घर चला गया था अगले दिन आवेदक अपनी दुकान खोलने के लिये आया तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ हैं और अंदर जाकर देखा तो वहाँ से किसी ने वेल्डिग मशीन, ग्रेडर तथा कटर मशीन आदि कुछ सामान चोरी हो गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 344/25 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है । दिनांक 24.07.2025 को समय 02.05 बजे प्रकाश में आये अभियुक्त भोनू प्रजापति पुत्र राम आसरे प्रजापति सा0 सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
आज गुरुवार को उ0नि0 बासुदेव साहनी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त भोनू प्रजापति पुत्र राम आसरे प्रजापति सा0 सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ को एक प्लास्टिक की बोरी में 02 अदद ग्राइण्डर मशीन, एक ब्लेड व 250/- रुपया के साथ चनवा ओहदपुर थाना सरायमीर के पास से करीब 02.05 बजे पुलिस हिरासत में लेकर चालान मा0 न्यायालय किया गया।