Azamgarh :प्रतिबंधित पशुओं का तस्करी कर प्रतिबंधित पशु हत्या में वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार
प्रतिबंधित पशुओं का तस्करी कर प्रतिबंधित पशु हत्या में वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह मय पुलिस बल के पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के किमी 228.5 पर खड़ी एक 14 टायर ट्रक नं0 UP51AT3505 जिसमे कोई व्यक्ति नही थे में 25 राशि गोवंश जिसमें 22 राशि मृत 3 राशि जिन्दा बरामद किया गया था, उक्त ट्रक में लदे गाय व बैल को बध हेतु बिहार ले जा रहे थे, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 124/2025, धारा उ0प्र गौ हत्या निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 325 भा0न्या0सं0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह को प्राप्त हुई। विवेचना से अभियुक्तगण बनाम 1. आकाश मिश्रा उर्फ विशाल पुत्री नरेन्द्र कुमार मिश्र निवासी ग्राम फूलपुर हारिपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर 2. बुद्धराज पासवान पुत्र राजाराम पासवान निवासी ग्राम नऊवाबाग भड़हरा थाना कोतवाली जनपद फेतहपुर 3. बरकत पुत्र गुलजारी निवासी ग्राम लोरपुर ताजन थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकर नगर 4. नरेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र भिष्म मिश्रा ग्राम फूलपुर हारिपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्तगण 1. आकाश मिश्रा उर्फ विशाल पुत्री नरेन्द्र कुमार मिश्र निवासी ग्राम फूलपुर हारिपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर 2. नरेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र भिष्म मिश्रा ग्राम फूलपुर हारिपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर जो पूर्व में जिला कारागार आजमगढ भेजा जा चुका है। विवेचक व0उ0नि0 संजय कुमार के गैर जनपद स्थानान्तरण पर चले जाने के कारण मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 लोकेशमणि त्रिपाठी को सुपुर्द हुई।
दिनांक- 23.07.2025 को उ0नि0 लोकेश मणि त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त बुद्धराज पासवान पुत्र राजाराम पासवान निवासी ग्राम नऊवाबाग भड़हरा थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर को बसही जरमजेपुर अण्डर पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया अभियुक्त के कब्जे से एक अदद चाकू (बड़ा), एक अदद कीपैड मोबाईल व 370 रूपया नकद बरामद हुआ । अभियुक्त उपरोक्त को धारा 3/5ए/8 उ0प्र0 गौ हत्या निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 325 भा0न्या0सं0 व जूर्म धारा 4/25 आयुध अधिनियम का बोध कराते हुए समय 14.00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।