Azamgarh :रूपये दूना करने के नाम पर हुए साइबर फ्रॉड का रूपया पुलिस ने कराया वापस
रूपये दूना करने के नाम पर हुए साइबर फ्रॉड का रूपया पुलिस ने कराया वापस
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक शाहिद अख्तर पुत्र जावेद आलम निवासी मोहल्ला पुरानी बस्ती थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के द्वारा रूपये डबल किये जाने के नाम पर रूपये 22,217/- का हुए साइबर फ्राड के सम्बन्ध मे 1930 टोल फ्री नम्बर के माध्यम से साइबर पोर्टल पर शिकायत सं0 33101250XXXXX दर्ज कराया गया था।
आवेदक श्री शाहिद अख्तर पुत्र जावेद आलम निवासी मोहल्ला पुरानी बस्ती थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के फ्राड हुए रूपये कुल 22,217/- के सम्बन्ध मे एनसीआरपी पोर्टल व साइबर सेल की मदद से फ्रॉडस्टर खाता धारक कोटा देवेन्द्र पुत्र कोटा ज्ञानेश्वर निवासी पदमशालीपुरम मधुबन कालोनी काटेडन रंगारेडी तेलंगाना हैदराबाद के खाता सं0 999250506XXXXX IFSC CODE KARB00XXX मे होल्ड कराया गया। तत्पश्चा मा0न्यायालय द्वारा प्राप्त आदेश के अनुपालन मे दिनांक 22.07.2025 को आवेदक शाहिद अख्तर उपरोक्त के बैंक खाते मे फ्राड हुआ कुल 22,217/- रूपया वापस कराया गया है।