Azamgarh :मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक करें

मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक करें

 

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मत्स्य पालक विकास अभिकरण, जनपद आजमगढ़ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम नारायण तिवारी ने जानकारी देते हुए समाचार पत्र के माध्यम से सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में उ०प्र० सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन हेतु निदेशालय लखनऊ उ०प्र० द्वारा विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in दिनांक 24 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (ग्राम सभा के तालाब के पट्टा धारकों हेतु) निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना (केवल महिला मत्स्य पालकों हेतु) व उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष अंतर्गत मछली विक्रय हेतु मोपेड विद ऑइसबॉक्स परियोजना एवं अन्तर्राज्यीय भ्रमण, दक्षता विकास, प्रदर्शनी और सेमिनारों के लिए मत्स्य पालकों / मछुआरों का प्रशिक्षण / भ्रमण कार्यक्रम हेतु पोर्टल पर इच्छुक व्यक्तियों / महिलाओं द्वारा जनसेवा केन्द्रों / स्वयं से आवेदन कर उक्त योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी विभागीय कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, मड़या, रैदोपुर, आजमगढ़ से किसी भी कार्यदिवस में ले सकतें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button