Azamgarh :लगातार अनुपस्थित रहने के कारण चकबंदी लेखपाल राजेश चंद्र सुमन हुए निलंबित
लगातार अनुपस्थित रहने के कारण चकबंदी लेखपाल राजेश चंद्र सुमन हुए निलंबित
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
बन्दोबस्त अधिकारी चकन्दी सीतापुर श्री भारत सिंह ने बताया है कि राजेश चन्द्र सुमन, चकबन्दी लेखपाल सम्बद्ध सहायक चकबन्दी अधिकारी, अन्तिम अभिलेख-द्वितीय सीतापुर, निवासी-मो0व पो0 सिधारी, आजमगढ़, को दिनांक 13 जुलाई 2020 से लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण कार्यालय द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की गयी थी तथा जांच सम्पन्न करने हेतु चकबन्दी अधिकारी, अन्तिम अभिलेख-द्वितीय, सीतापुर को जांच अधिकारी नामित किया गया था। जांच अधिकारी द्वारा गठित आरोप पत्र के अन्तर्गत राजेश चन्द्र सुमन के ऊपर 02 आरोप अधिरोपित किए गए थे। राजेश चन्द्र सुमन लगातार अनुपस्थित रहने तथा स्थायी निवास के पते पर निवास नहीं करने के कारण निलम्बन आदेश व आरोप पत्र आपको निर्वाहित नहीं हो सका। फलस्वरूप निलम्बन/ विभागीय कार्यवाही की सूचना दैनिक हिन्दी समाचार पत्रों में दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित करायी गयी। बावजूद राजेश चन्द्र सुमन उपस्थित नहीं आने तथा निलम्बन/विभागीय कार्यवाही/आरोप पत्र के सम्बन्ध में कोई लिखित स्पष्टीकरण/जवाब जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं करने के कारण जांच अधिकारी द्वारा एकपक्षीय जांच आख्या प्रस्तुत की गयी है, जिसमें आपने ऊपर अधिरोपित आरोप संख्या 01 व 02 एकपक्षीय रूप से सिद्ध पाए गए है।
अद्यतन स्थिति के अनुसार राजेश चन्द्र सुमन दिनांक 13 जुलाई 2020 से लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के नियम 9(4) के अन्तर्गत जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या के आधार पर राजेश चन्द्र सुमन को निर्देशित किया जाता है कि पत्र प्राप्ति से 15 दिवस के अन्दर अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें तथा यदि राजेश चन्द्र सुमन अपने बचाव में कोई गवाह प्रस्तुत करना चाहते हैं अथवा किसी साक्ष्य का प्रतिपरीक्षण कराना चाहते हैं, तो उसका संक्षिप्त विवरण अपने अभ्यावेदन में अंकित करना सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित समयावधि में अभ्यावेदन प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो यह समझा जाएगा कि उक्त के सम्बन्ध में राजेश चन्द्र सुमन कुछ नहीं कहना है और विभागीय कार्यवाही का निस्तारण एकपक्षीय रूप से कर दिया जाएगा, जिस हेतु राजेश चन्द्र सुमन स्वयं उत्तरदायी होंगे।