Azamgarh :आपत्तिजनक वीडियों बनाकर धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपत्तिजनक वीडियों बनाकर धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी मुकदमा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी रमेश चौधरी पुत्र स्व. सुख्खू चौधरी निवासी राजा खाद्ववारा थाना रौनापार जनपद आजमगढ द्वारा वादिनी के घर आना जाना अक्सर लगा रहता था । वादिनी का पति केरल राज्य मे काम करते है, एक दिन रमेश चौधरी वादिनी के घर मे आया और वादिनी के साथ छेड़खानी की गयी, मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी, दिनांक 19/07/25 को समय दोपहर के 02 बजे वादिनी के नम्बर पर वीडियो काल कर मेरी अर्धनग्न वीडियो की रिकार्डिग कर वायरल कर रहा है, मना करने पर गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 292/2025 धारा 352/351(3)/76BNS व 67 A IT ACT बनाम रमेश चौधरी पुत्र स्व. सुख्खू चौधरी निवासी राजा खाद्ववारा थाना रौनापार जनपद आजमगढ के पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक श्री अशोक कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी कार्यालय सगड़ी द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
आज शुक्रवार को उ0नि0 जाफर खान मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रमेश चौधरी पुत्र स्व0 सुख्खू चौधरी निवासी सुरैना थाना रौनापार जपनद आजमगढ को लाटघाट तिराहा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ से समय 9:35 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।