ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया हैं कि उत्तर प्रदेश शासन के पिछणा वर्ग विभाग द्वारा 2024-25 हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारणी का निर्धारण में पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए “नीलिट” से ‘ओ’ लेबल एंव “सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण वित्तीय में ऑनलाइन संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्र्तगत भारत सरकार की अधिकृत संस्था “नीलिट’ से ‘ओ’ लेबल एंव “सी०सी०सी०” कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त इच्छुक संस्थाओं (आवेदन की अन्तिम तिथि तक संस्था की मान्यता वैलिड हो) द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ०प्र० की विभागीय बेवसाइट backwardwelfareup.gov.in एंव obccomputer training.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना है। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 08 जून, 2024 से 21 जून, 2024 तक निर्धारित है। उक्त योजना का दिशा-निर्देश/समय-सारणी विभाग के बेवसाइट पर प्रदर्शित की गयी है। मान्यता से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों व आधारभूत ढाचे तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र का विवरण विवरण अपलोड करने के साथ एक-एक प्रति हार्ड कॉपी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष संख्या-7, प्रथम तल विकास भवन, बलिया में दिनांक 22 जून, 2024 समय सांय 5.00 वजे तक अनिवार्य रूप से जमा किया जाना है। संस्था द्वारा भरे गये ऑन लाइन आवेदन अंकित सूचनाओं का जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बलिया द्वारा अभिलेखीय / भौतिक सत्यापन किया जाना तथा सत्यापन रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करते हुये आवेदन को अपने अभिमत सहित डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जाना है।

Related Articles

Back to top button