आजमगढ़:नेशनल जुबिली इंटर कॉलेज में हुए विविध कार्यक्रम
रिपोर्ट: चन्दन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:कस्बा स्थित नेशनल जुबिली इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विविध कार्यक्रम किए गए । सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया ।इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सफल मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किया गया।बसंत पंचमी पर्व पर विद्यालय में वार्षिक उत्सव, दीक्षांत समारोह एवं पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अखिलेश कुमार मिश्र उर्फ गुड्डू, ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह, रामा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अमित सिंह जी, अमन श्रीवास्तव जिला मंत्री भाजयुमो, थानाध्यक्ष पी.के मिश्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ मनीष तिवारी,, डाॅ प्रियांशु सिंह व सतीश कुमार विश्वकर्मा, शिवजी सिंह, शनि राय, आशीष वर्मा व विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यालय के समस्त अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक चंद्रकांत सिंह ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया।