भदोही:शादी में परिवार बना बाधा तो प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दे दी जान
जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर भेजा दिया है पोस्टमार्टम के लिए,प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने का मामला क्षेत्र में बना रहा चर्चा का विषय
रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही। स्थानीय थाना क्षेत्र के परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को सुबह के समय गाजीपुर से चलकर प्रयागराज जा रही डेमू ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर लेट गए। जिसके चलते मौके पर ही प्रेमी युगल की मौत हो गई। दोनों के पास से मिले आधारकार्ड से हुई पहचान। प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उक्त थाना क्षेत्र के परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास भोर के समय एक प्रेमी-प्रेमिका इधर-उधर टहल रहे थे। सुबह के लगभग 7:15 बजे गाजीपुर से चलकर प्रयागराज को जाने वाली 05435 अप डेमू ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो पर आती देख प्रेमी युगल एक-दूसरे के बाहों में हाथ डाल व रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन को रखकर लेट गए। आस-पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते। जब तक ट्रेन प्रेमी जोड़े के ऊपर से गुजर गई और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन अधीक्षक जेपी सिंह ने चौरी थाना व जीआरपी चौकी भदोही को दी। सूचना मिलते ही चौरी थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह व जीआरपी चौकी प्रभारी लालधर मौके पर पहुंच गए। मामला जीआरपी का होने के कारण जीआरपी के जवानों ने मृतकों की तलाशी ली तो दो मल्टीमीडिया मोबाइल सेट व आधारकार्ड मिलें। जिससे युवक की पहचान जौनपुर जनपद के सुरेरी थाना क्षेत्र के भदखिन गांव विकास गौतम (31 वर्ष) पुत्र राजेंद्र प्रसाद व युवती की पहचान उसी जनपद के भवानीगंज फत्तुपुर गांव की निवासिनी प्रिया बनवासी (20 वर्ष) पुत्री मुख्खु बनवासी के रुप में की गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचकर शव का शिनाख्त किया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक प्रेमी युगल काफी समय से एक-दूसरे को पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन उनके परिवार के लोग इस शादी के पक्ष में नहीं थे। दोनों ने एकसाथ जीने-मरने की कसम खा रखी थी। ऐसे में शादी करने के लिए रविवार को वें घर से निकल गए थे। रविवार को सायं के समय दोनों को चौरी बाजार में टहलते हुए देखा गया था।