प्राचार्य की अध्यक्षता में अनुशासन समिति की बैठक
गणवेश में ही महाविद्यालय आएं छात्र छात्राएं- प्राचार्य शंभू नाथ तिवारी,
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया: मंगलवार को बीआरडीपीजी आश्रम बरहज में अनुशासन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य शंभू नाथ तिवारी ने की। इसमें छात्र-छात्राओं को ड्रेस कोड सहित अन्य दिशा निर्देश दिए गए।
प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में सभी छात्र/छात्रा गले में परिचय पत्र लटकाकार रखें तथा प्रवेश रसीद साथ में लायें तथा निर्धारित यूनिफार्म में ही परिसर में प्रवेश करें।
उन्होंने कहा कि बिना परिचय पत्र एवं यूनिफार्म के किसी भी छात्र/छात्रा को शिक्षण कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा तथा सभी विषयवार निर्धारित शिक्षण कक्ष में समय से मौजूद रहें।
कहा कि छात्र/छात्रा बेवजह परिसर में न तो इधर-उधर घूमें और न ही किसी को घूमने के लिए प्रेरित करें और अनुशासन सम्बन्धी या अन्य किसी भी समस्या के समाधान के लिए पहले मुख्य नियन्ता को प्रतिवेदन अपराह्न दो बजे के बाद दें। साथ ही छात्रायें परिसर में इधर-उधर न घूमें और न ही बैठे। कक्षा न चलने की स्थिति में वे केवल छात्राओं के लिए निर्धारित कामन हाल (बाबा राघवदास सभागार) में ही बैठे। महाविद्यालय परिसर में बाहरी छात्र/छात्राओं का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है। यदि कोई बाहरी व्यक्ति परिसर में घूमता पाया गया तो उसके विरूद्ध महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दिया जायेगा जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
मुख्य नियंता डॉ० सूरज प्रकाश गुप्त ने कहा कि महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्रा अपना वाहन पूर्वी गेट के पास बने स्टैण्ड में व्यवस्थित रूप से रखें तथा जिस किसी छात्र/छात्रा के पास महाविद्यालय का परिचय पत्र नहीं है और वे महाविद्यालय में किसी काम से आये हों तो वे तुरन्त अपना कार्य कराकर महाविद्यालय परिसर से बाहर चले जायें तथा महाविद्यालय परिसर में लगे पेड़-पौधों को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचावे। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। कोई भी छात्र/छात्रा बरामदे में लगी हुई स्टील रेलिंग के पास न तो खड़ा होगा और न ही उस पर बैठेगा तथा महाविद्यालय परिसर में मोबाईल का प्रयोग प्रतिबंधित है। साथ ही महाविद्यालय परिसर में ब्लूटूथ हेडफोन का प्रयोग प्रतिबंधित है। यदि कोई छात्र/छात्रा ऐसा करता पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।