Azamgarh :डी एम व एस पी ने RO/ARO परीक्षा की तैयारियों का किया निरीक्षण
डी एम व एस पी ने RO/ARO परीक्षा की तैयारियों का किया निरीक्षण
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आगामी 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली RO/ARO लिखित परीक्षा-2025 के मद्देनज़र जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित डीएवी इंटर कॉलेज एवं जीजीआईसी , आजमगढ़ में परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, निगरानी व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था तथा सुरक्षा संबंधित तैयारियों को गंभीरता से परखा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन सुनिश्चित किया जाए।