आजमगढ़:दूकान के इच्छुक व्यक्ति 3 जून तक करें आवेदन

Azamgarh: Interested persons should apply till June

तरवां ब्लॉक के मेहनाजपुर में समाज कल्याण द्वारा निर्मित दूकान संख्या 26 के लिए करें आवेदन

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी आजमगढ़:जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्री मोती लाल ने बताया है कि उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० द्वारा वर्ष-1983-84 में विकास खण्ड तरवां के मेंहनाजपुर में विभाग द्वारा सामूहिक दुकानें निर्मित कराई गयी थी, जिसमें दुकान संख्या-26 श्री रामराज पुत्र स्व० सहदेव, निवासी ग्राम व पोस्ट-डंडवल, विकास खण्ड-तरवां, तहसील लालगंज, जनपद आजमगढ़ के नाम से आवंटित की गयी थी। श्री रामराज द्वारा उपरोक्त दुकान को चलाने में असमर्थता व्यक्त करते हुए किसी अन्य जरूरतमंद के नाम आवंटित करने हेतु अनुरोध पत्र दिया गया है।

 

 

उपरोक्त के सम्बन्ध में जनपद आजमगढ़ के ऐसे अनुसूचित जाति के व्यक्ति जो गरीबी रेखा के नीचे निवास करते हों, व अपना व्यवसाय करना चाहते हों तथा उपरोक्त दुकान संख्या-26 को अपने नाम आवंटन कराने के इच्छुक हों, उनसे आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन करने हेतु अपने समस्त अभिलेखों के साथ कार्यालय-जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/पदेन जिला प्रबन्धक, उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० श्रम विभाग के बगल,

 

 

 

कस्तूरी भवन राहुल नगर (मड़या) में किसी कार्यालय सहायक से जानकारी प्राप्त कर सामूहिक ग्रामीण दुकान सं0-26 को अपने नाम आवंटित कराने हेतु दिनांक-03 जून 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। उपरोक्त तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button