Azamgarh :चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार
चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आवेदक भागीरथी पुत्र नन्हकू राम ग्राम कपसेठा थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ केने थाना देवगांव पर लिखित तहरीर दी कि मोटर साइकिल HF Deluxe जिसका नं0- UP50BUxxx अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने, काफी खोजबीन करने पर नही मिलने के सम्बन्ध में दाखिल किया गया। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 250/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात् पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 गिरिजेश यादव को सुपुर्द किया गया।
दिनांक 25.07.2025 को उ0नि0 गिरिजेश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त आदर्श मौर्य पुत्र विरेन्द्र मौर्या सा0 नन्दापुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष को चोरी गये 01 मोटरसाइकिल के साथ कलीचाबाद के पास से समय 18.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया l