मऊ:एसडीएम की अध्यक्षता मे थाना समाधानदिवस पर 18 मामलों में से 4 का मौके पर निस्तारण।

Mau. During the Thana Samadhan Diwas organized in the presence of SDM Ashok Kumar Singh and CO Jitendra Singh in Ghosikotwali premises on Saturday, a total of 18 cases came up, out of which 2 cases were resolved by the Revenue Department and 2 cases were resolved on the spot by the Police Department. He listened to the public complaints seriously and directed the concerned officials to take prompt and fair action.

घोसी।मऊ। घोसीकोतवाली परिसर में शनिवार को एसडीएम अशोककुमारसिंह एवं सीओ जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में आयोजित थानासमाधान दिवस के दौरान कुल 18 प्रकरण आए, जिनमें से 2 मामलों का निस्तारण राजस्व विभाग द्वारा एवं 2 मामलों का निस्तारण पुलिस विभाग द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। उन्होंने जन शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
घोसी के एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा,थाना समाधान दिवस का उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण मौके पर ही समाधान कराया जाना हो। शासन की मंशा है कि जनता को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। राजस्व, पुलिस विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शिकायतों की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।
क्षेत्राधिकारी जितेंद्रसिंह ने कहा,
जनता और पुलिस के बीच विश्वास कायम रखना हमारी प्राथमिकता है। जो भी शिकायतें आई हैं, उनमें पारदर्शी जांच और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। थाना समाधान दिवस एक मजबूत माध्यम है, जिससे लोगों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया सरल और सुलभ बनती है।”
कोतवाल प्रेमेंद्रकुमारसिंह ने कहा,थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस पूरी गंभीरता के साथ लिया गया है। पुलिस विभाग से संबंधित मामलों में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हमारी कोशिश है कि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले।
इस मौके पर कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह, नगरपंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार,एसआई आकाशश्रीवास्तव,एस आई संजय कुमार उपाध्याय श्रीप्रकाशसिंह, सूरजसिंह, कानूनगो मतीनखान, लेखपाल अरविंद पांडे, आशीष कुमार, उप निरीक्षक दिनेश यादव, उपनिरीक्षक अशोक सिंह, उप निरीक्षक सूरज सिंह, उप निरीक्षक प्रकाश कुमार, उपनिरीक्षक लाल साहब गौतम, लेखपाल विवेक कुमार सिंह, शेषनाथ चौहान, शौरभ राय, गौरव राय, योगेन्द्र यादव व अजय चौहान सहित बड़ी संख्या में राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button