वरिष्ठ अधिवक्ता व फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय सम्मानित

Senior advocate and film journalist Kali Das Pandey honored

अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित क्लासिक क्लब में कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 4 मई को आयोजित लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2025 समारोह में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सुदेश भोसले, उदित नारायण,अभिनेता अली खान, सानंद वर्मा और संगीतकार दिलीप सेन की उपस्थिति में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार/ अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया गया। बॉलीवुड के चर्चित फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय ने अपना करियर 1981 में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जमशेदपुर (झारखंड) से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘उदित वाणी’ से किया था। 80 के दशक से वर्तमान समय तक बतौर फिल्म पत्रकार बॉलीवुड में उनकी सक्रियता जारी है। हजारीबाग (झारखंड) बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कर 1992 से वकालत के पेशे में क्रियाशील काली दास पाण्डेय को यह सम्मान फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button