आजमगढ़:मेंहनगर ग्रामीण फीडर पर आज विद्युत आपूर्ति रहेगी बाँधित

Electricity supply will remain restricted on Mehanagar rural feeder today

मेंहनगर (आजमगढ़ ) :सब स्टेशन मेंहनगर के ग्रामीण फीडर से शेपेरेशन (अलग-अलग) फिडर अमौड़ा पर कार्य कराए जाने को लेकर दिनांक 27 जुलाई दिन रविवार को ग्रामीण फिडर से जुड़े अन्य फिडर पर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उपरोक्त कारण से होने वाली असुविधा के लिए निगम को खेद है एवं साथ ही आपका सकारात्मक सहयोग प्रार्थनीय हैं , शटडाउन का कार्य अवर अभियंता विंध्याचल द्वारा लिया जाएगा एवं वापस किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button