बेटे ने अपने माता-पिता और बहन की की हत्या
गाज़ीपुर। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डीलिया में 27 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 1:00 बजे पारिवारिक जमीन विवाद के चलते एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अभय यादव (40 वर्ष) ने अपने पिता शिवराम यादव (65 वर्ष), माता जमुनी देवी (60 वर्ष) और बहन कुसुम देवी (36 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर और अपर पुलिस अधीक्षक नगर स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। फील्ड यूनिट सहित अन्य जांच टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अन्य विधिक कार्रवाई जारी है। अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस हृदयविदारक घटना से ग्रामीणों में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।