आजमगढ़:धान की सिंचाई करते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से किसान की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

On Sunday, in Gauri Narayanpur village under Kandharapur police station area of Azamgarh district, a farmer died due to electric shock while irrigating paddy. Due to which there was chaos among the family members of the deceased farmer. On receiving the information, the police reached the spot, took the body in custody and sent it for post-mortem.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी नारायणपुर गांव में रविवार को धान की सिंचाई करते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई । जिससे मृतक किसान के परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । जानकारी के अनुसार गौरी नारायणपुर गांव निवासी रामनिवास राय उम्र लगभग 70 वर्ष होमगार्ड के पद से सेवा मुक्त हो चुके थे और वर्तमान में खेती किसानी का कार्य करते थे । रविवार को धान की सिंचाई करने के दौरान अपने ट्यूबवेल पर कटे विद्युत तार को जोड़ रहे थे । इसी दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई । रविवार शाम लगभग 4 बजे जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद उनका शव उनके घर पहुंचा तो शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लग गया । वहीं मृतक किसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button