“India TV और मोसाद के झूठे प्रचार की निंदा: मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी बोले – ख़ामेनेई पर लगाए गए आरोप इस्लामी नेतृत्व को बदनाम करने की साज़िश”
लखनऊ:ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली ख़ामेनेई के ख़िलाफ़ मोसाद से जुड़े फ़ारसी सोशल मीडिया अकाउंट और भारत के एक प्रमुख न्यूज़ चैनल India TV द्वारा प्रसारित आरोपों पर शिया धर्मगुरु मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इन रिपोर्टों को “झूठा, भड़काऊ और इस्लामी नेतृत्व के ख़िलाफ़ सुनियोजित मीडिया युद्ध” बताया।
मौलाना ज़ैदी ने कहा, “India TV जैसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले चैनल का इस तरह की असत्य और बिना पुष्टि वाली ख़बर को दिखाना बेहद निंदनीय है। मीडिया का काम समाज को जोड़ना है, तोड़ना नहीं। जब आप विदेशी एजेंसियों के हवाले से किसी देश के धार्मिक नेता पर नशे और अंधविश्वास जैसे आरोप लगाते हैं, तो यह न केवल पत्रकारिता की गरिमा को गिराता है, बल्कि एक समुदाय की आस्था पर भी हमला है।”
उन्होंने यह भी कहा कि आयतुल्ला ख़ामेनेई का जीवन सादगी, सेवा और अध्यात्म का आदर्श है और इस तरह के झूठे दावे उन ताक़तों द्वारा फैलाए जा रहे हैं जो इस्लामी जागरूकता और प्रतिरोध से घबराई हुई हैं।
“India TV को चाहिए कि वह अपनी रिपोर्टिंग में ज़िम्मेदारी दिखाए। किसी देश या समुदाय के सर्वोच्च धार्मिक नेता के बारे में इस तरह की अफवाहें फैलाना न केवल पत्रकारिता का अपराध है, बल्कि यह सांप्रदायिक सद्भाव को भी चोट पहुंचाता है,” मौलाना ज़ैदी ने कहा।
मौलाना ज़ैदी ने भारत सरकार और प्रेस परिषद से भी अपील की कि वह ऐसे चैनलों की निगरानी करे जो विदेशी एजेंसियों के प्रोपेगंडा को भारतीय जनमानस तक पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने जनता से अपील की कि वह सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहें और सत्य को पहचानें।