कल होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
रिपोर्ट सुरेश पांडे
गाजीपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्वकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर ने राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई 2024 को प्रातः 10:30 बजे जनपद न्यायालय के दसकक्षीय सभागार में मा. जनपद न्यायाधीश की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया जायेगा. उन्होने समस्त जनपवासियों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार की समस्या जमीन, बैंक सम्बन्धी लेन देन, वाद विवाद एवं अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा. इसी क्रम में सचिव पूर्व कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला सूचना अधिकारी ने जनपद के समस्त प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर प्रातः 10:15 बजे दसकक्षीय सभागार में उपस्थित होने का कष्ट करें.