आजमगढ़ में ट्यूबवेल पर मिला खून से लथपथ शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
Azamgarh news:A blood-soaked body was found at the tubewell, causing panic due to suspicion of murder
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के रचनपट्टी बालाजी गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में बने एक ट्यूबवेल पर एक मजदूर का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान विनय प्रजापति (निवासी हरिपारा, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ) के रूप में हुई है, जो वर्षों से गांव निवासी मोती चंद पटेल के यहां मजदूरी कर रहा था।जानकारी के अनुसार, रविवार की रात विनय रोज की तरह खाना खाकर ट्यूबवेल पर सोने चला गया था। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने जब उसका शव देखा, तो उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी सगड़ी और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। एसपी चिराग जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मजदूर की हत्या ईंट से सिर पर वार कर की गई है। घटना की बारीकी से जांच के लिए फॉरेंसिक व सर्विलांस टीम को मौके पर बुलाया गया है।पुलिस को दो लोगों पर हत्या का शक है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।