आजमगढ़:शरारती तत्वों ने लगाई चाय-पान की दुकान में आग, दुकान में रखा सिलेंडर हुआ ब्लास्ट

Azamgarh news:Miscreants set fire to a tea stall, the cylinder kept in the shop exploded

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़ देवगांव कोतवाली के लालगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बैरीडीह मोड़ पर रविवार की रात करीब 10 बजे शरारती तत्वों ने चाय पान की दुकान में आग लगा दी जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया एवं आग ने धीरे धीरे दुकान में रखे सिलेण्डर में पकड़ लिया जिससे सिलेंडर में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया ब्लास्ट होने से दुकान के परखच्चे उड़ गए।सिलेंडर के अवशेष का पता नहीं लगा ।प्राप्त समाचार के अनुसार
दुकानदार नईम अंसारी पुत्र एखलाख निवासी बैरीडीह देवगांव आजमगढ़ अपने गांव के ही मोड़ पर लालगंज लहुआ मार्ग पर चाय पान की गुमटी रख अपने परिवार की जीविका चलाता है। नईम रात लगभग 8 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया की अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान में आग लगा दिया। पीड़ित के अनुसार दुकान सहित लगभग 60 हजार का नुकसान हुआ है।आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दुकानदार को दी जब तक नईम दुकान पहुंचता आग ने भयानक रूप ले लिया था। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। किंतु तब तक सारा सामान जल चुका था।आग कैसे लगी इस संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं हो पाई । रात होने से स्थानीय लोगों के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।सिलेंडर फटने से ग्रामीणों में दहशत हो गई ।वही इस मामले में चौकी प्रभारी लालगंज सुभाष तिवारी ने बताया आग लगने की सूचना पर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड द्वारा पहुंचकर आग पर काबू पाया गया ।पीड़ित की तरफ से अभी तहरीर नहीं पड़ी है, तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button