Azamgarh :शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी मुकदमा थाना मेहनगर आजमगढ़ ने थाना मेंहनगर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी संजू सरोज पुत्र बाबूराम पासवान निवासी वार्ड नंबर 6 कस्बा मेहनगर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी की पुत्री को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। शादी करने को कहने पर गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 387/25 धारा 69, 115(2), 352, 351(3) BNS पंजीकृत कर प्रचलित है । दिनांक 27.7.25 को निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 387/25 धारा 64/115(2)352/351(3) BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट व 67 IT ACT (विवेचना से धारा परिवर्तित) से सम्बन्धित अभियुक्त संजू सरोज पुत्र बाबूराम पासवान निवासी वार्ड नंबर 6 कस्बा मेहनगर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को उसके घर ग्राम कस्बा मेंहनगर से समय 13.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल जब्त किया गया।