Azamgarh :अपहरण के आरोप में एक गिरफ्तार
अपहरण के आरोप में एक गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी थाना कोतवाली महाराजगंज जनपद आजमगढ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 23.07.2025 को शाम के करीब 06.00 बजे विपक्षी सुहेल s/0 स्व0 अकबर ग्राम- बडहरडीह कोतवाली महराजगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी की पुत्री को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया है , के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 208/25 धारा 87/137(2) बीएनएस बनाम सुहेल s/0 स्व0 अकबर ग्राम- बडहरडीह कोतवाली महराजगंज जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत हुआ । दौराने विवेचना पीड़िता की बरामदगी करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 शैलेश कुमार यादव द्वारा की जा रही है । दिनांक 27.07.2025 को उ0नि0 शैलेश कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त 1. सुहेल s/0 स्व0 अकबर ग्राम- बडहरडीह कोतवाली महराजगंज जनपद आजमगढ़ को रोडवेज आजमगढ़ से समय 18.00 बजे सायं में पीड़िता के साथ हिरासत पुलिस में नियमानुसार लेकर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।