आजमगढ़:डंपर की चपेट में आने से मासूम की मौत,वाहन पुलिस कब्जे में

आजमगढ़:An innocent child died after being hit by a dumper, the vehicle is in police custody

रानी की सराय/आजमगढ़ :स्थानीय थाना क्षेत्र की चकलाधर गांव में खेल रही डम्पर के कुचलने से मासूम बच्ची की मौके मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
स्थानीय थाना क्षेत्र मेंहनगर छतवारा मार्ग पर स्थित चक लाल धर गांव के घर के बाहर खेल रही थी। किसी दौरान छत वाले की ओर से आ रही एक डंपर की चपेट में आने से रामबदन की पुत्री पल्लवी उम्र 5 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई पल्लवी दो बहनों दो भाइयों में सबसे छोटी थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button