आजमगढ़:विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, आक्रोश

Azamgarh:Villagers expressed anger and resentment against the electricity department

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर क्षेत्र के बुढ़नपुर मुबारकपुर से मखनहाँ फिडर के लिए सपलाई चलाई जाती है वही सरैया रत्‍नावें गांव में पिछले २० दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों ने गांव में ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी के लिए बता बता दें कि हल्‍की सी बारिस और हल्की हवाओं के चलते सरैया रत्‍नावे गांव में बिजली फाल्‍ट की समस्‍या उत्‍पन्‍न हो गयी। ग्रामीणो ने जब इसकी शिकायत विद्युत विभाग को की, तो पता चला कि ट्रान्‍सफार्मर जल गया है। तो ग्रामीणों ने नया ट्रान्‍सफार्मर लगाने के लिए विद्युत विभाग को शिकायत दर्ज कराई। जब ग्रामीणों ने चंदा का पैसा जुटाकर क्षेत्रीय लाईनमैन को दिया तो एक सप्‍ताह बाद ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। किन्‍तु विद्युत तार का कनेक्‍शन ट्रांसफार्मर से नहीं जोड़ा गया। जिसके चलते ग्रामीण आंदोलित हो गये और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करने लगे। और तार जोड़ने के लिए विद्युत विभाग से गुहार लगाते रहे। इसके बावजूद विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा तार नहीं जोड़ा गया। अलबत्‍ता विद्युत विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों से अधिक धन की डिमांड करने लगे। ग्रामीण रोशन राय का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा जो ट्रांसफार्मर दिया जाता है, वो आये दिन जल जाता है। और फिर ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कर्मचारियों द्वारा धन की डिमांड की जाती है। पर्याप्‍त धन न देने पर ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है। यदि ट्रांसफार्मर लग भी जाता है तो रूपया न देने पर तार कनेक्‍शन नहीं किया जाता है। लाइनमैन ओमप्रकाश वर्मा और मनोज वर्मा के इस कृति से पूरे क्षेत्र की जनता परेशान है वही प्रदर्शन कर रहे जुल्फेकार, सगीर अहमद, जब्बार अहमद, सफा उल रहमान, जमील, सलीम, आफताब आलम, रोमाना खातून, जलालुद्दीन, ग्राम प्रधान हौसिला प्रसाद, जमुना प्रसाद सहित अनेक ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button