आजमगढ़:द्वितीय श्री श्याम झूलनोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

Azamgarh news:The second Shri Shyam Jhoolnotsav was organized grandly

आजमगढ़: रविवार को श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल,आजमगढ़ के तत्वाधान में बाबा श्याम का द्वितीय झूलनोत्सव का आयोजन शहर के रॉयल बैंकवेट बेलईसा में किया गया!कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए मंडल के वरिष्ठ सदस्य पंकज अग्रवाल एवं हर्षित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि यह कार्यक्रम बाबा श्याम के द्वितीय झूलनोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें मुख्य भजन प्रवाहक शुभम रूपम जी कोलकाता से पधारे हैं तथा दरबार का अलौकिक निर्माण करने के लिए कोलकाता से अजीत माली तथा बाबा का श्रृंगार करने के लिए दिल्ली से पधारे कपिल जी द्वारा किया गया है कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि श्याम बाबा के झूलनोत्सव की तैयारी मंडल के सभी सदस्य विगत तीन माह पूर्व से ही लगे थे जिसका परिणाम आज देखने को मिला है कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, बजरंगबली वह माता रानी का आह्वान स्थानीय भजन गायक सुमित गोयल रवि अग्रवाल एवं मानस गोयल जी के द्वारा किया गया श्याम प्रेमियों का हुजूम उत्साह देखते हुए कोलकाता से चलकर आए भजन सम्राट भजन, प्रवाहक शुभम रूपम जी जो पूरी दुनिया में बाबा श्याम के भजनों की गंगा बहा रहे हैं एवं श्याम प्रेमियों के दिलों पर राज कर रहे हैं, को माइक पर लाया गया उपस्थित श्याम प्रेमियो के सैलाब ने कलाकारों के सम्मान में तालिया की तड़तडाहट से पूरा हाल गुज उठा जैसे आसमान में बिजलियां चमक रही हो श्याम बाबा के भजनों का सिलसिला शुरू होते ही श्याम प्रेमियों का उत्साह रोके नहीं रुक रहा था सभी श्याम प्रेमीयों, महिला श्याम प्रेमियों ने भजनों का खूब आनंद लिया बाबा के झूलनोत्सव का दरबार देखने पर निगाहें हटाने का नाम नहीं ले रही थी कोलकाता के अजीत माली ने ऐसा अलौकिक दरबार सजाया मानो खाटू का दरबार आज आजमगढ़ के में सजा है दिल्ली से आए कपिल जी ने बाबा का अद्भुत श्रृंगार किया ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे आज बाबा श्याम खाटू छोड़कर आजमगढ़ की धरती पर अलौकिक दरबार में विराजमान है बाबा के साथ-साथ दरबार में श्री श्रीनाथजी एवं राधा रानी तथा लड्डू गोपाल का भी अद्भुत श्रृंगार किया गया था कई पुरुष श्याम प्रेमी एवं महिला श्याम प्रेमियों को देखा जा रहा था कि बाबा से बातें कर आंसुओं की धारा अर्पित कर रही थी भजनों एवं अरदास के माध्यम से भी कई श्याम प्रेमी बाबा को आशु अर्पण कर रहे थे अरदास के समापन के पश्चात बाबा की भव्य आरती की गई तत्पश्चात श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल के द्वारा व्यवस्थित रूप से की गई प्रसाद की व्यवस्था को श्याम प्रेमियों ने ग्रहण किया ! श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल ने सभी की उपस्थिति एवं सहयोग के लिए दिल से आभार प्रकट किया कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मंडल के सदस्य/ श्याम प्रेमी अतुल अग्रवाल(मुन्ना बाबू), ओमप्रकाश अग्रवाल(लड्डबाबू),अमित गोयल, राजेश अग्रवाल, संतोष गर्ग, डेविड अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गगन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमन गर्ग, शैलेंद्र अग्रवाल पंकज अग्रवाल, राहुल गोयल, राजेश अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, शालू अग्रवाल, सर्वोत्तम गोयल, आशीष अग्रवाल, अभिलाष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अमर अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, अमन लखदातार, अंकित अग्रवाल, सीतू अग्रवाल, शानू अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, दिवस अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, शिवम अग्रवाल (C A), शिवम अग्रवाल (बैकरी) रवि अग्रवाल (मटरू जी),जमुना प्रसाद अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल (स्पीड ट्रेवल्स), अनूप अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्रा (गुड्डू जी) एवं जयनाथ सिंह जी एवं संघ से पधारे जिला प्रचारक रमाकांत जी की गरिमामयी उपस्थित थी!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button