Azamgarh news:सीसीटीवी में कैद हुए उचक्के, मां अम्बे स्टोर से नकदी चोरी कर हुए फरार,जांच में जुटी पुलिस
दुकानदार के गल्ले से 90 हजार उड़ाकर भागे चोर, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़:बाइक से आए उचक्कों ने दिनदहाड़े दुकानदार के गल्ले से उड़ाया नकदी, हुए फरार तो सीसीटीवी फोटेज खंगालने में जुटी पुलिस।बता दे कि शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के लछीरामपुर स्थित मां अम्बे प्रोविजन स्टोर पर दोपहर के समय खरीदारी करने आए दो उच्चकों ने मौका देखकर गल्ले पर हाथ साफकर दिया।मामले में बिलरिया की चुंगी निवासी मनोज गुप्ता ने बताया कि घटना के समय उनके पिता राम लखन दुकान पर अकेले बैठे थे।उसी दौरान दुकान पर बाइक से समान खरीदे दो लड़के आए। उनके पिता जब पशु आहार तौलने गए तभी मौका देखकर उन लड़कों ने गल्ले से 90 हजार कैश निकाला और बिना समान खरीदे वहां से रफूचक्कर हो गए।पीड़ित ने मामले की शिकायत शहर कोतवाली में कर दी। मामले में अपरधियों की खोजबीन में लगी पुलिस अगल बगल के सीसीटीवी फोटेज खंगालने में जुटी हुई है।