शिवा शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
देवरिया।
सावन मास के तीसरे सोमवार को
ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर स्थित शिवालयों में गूंज उठा हर हर महादेव पूरा वातावरण शिव में हो गया, वही भगवान भोलेनाथ की कृपा से आज सुबह से ही रिमझिम रिमझिम सावन की बरसात होती रही जिससे श्रद्धालुओं के अंदर उमंग और उत्साह बढ़ता गया और शिव मंदिरों पर भीड़ बढ़ती गई ग्रामीण क्षेत्रों में महिंद्रा नाथ मंदिर महेंन, दुद्धेश्वर नाथ रुद्रपुर नीलकंठ महादेव मंदिर बरहज शिव मंदिर सुनावे, साहित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की उमड पडी, पूरा क्षेत्र शिव में हो गया लोगों ने सावन के तीसरे सोमवार को भक्ति श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया और जगह-जगह श्री सत्यनारायण व्रत कथा लोगों ने सुनी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह प्रशासन के लोग लगे हुए थे भीड़ को तेजी से संभाल रहे थे शिव भक्तों एवं कांवरिया मैं चल रहे शिव भक्त बोल बम हर हर महादेव पार्वती पतए नमःके नारो से गुज उठा।