नाग पंचमी पर विशेष

Special on Nag Panchami Special Puja is performed on this day.

देवरिया।नाग पूजा का सनातन धर्म में बड़ा ही महत्व है इस दिन इस दिन हर घर में नाग देवता की पूजा करने का विधान है माना जाता है कि इस दिन नाग पूजा करने से व्यक्ति विशेष के कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है नाग पंचमी का यह पावन पर्व सावन के शुक्ल पक्ष में पंचमी के दिन मनाया इस दिन घर-घर में लोग दूध और लव नाग देवता को चढ़ाते हैं और अपने घर परिवार के लिए मंगल कामना करते हैं नाग देवता की पूजा करने से नागराज का आशीर्वाद प्राप्त होता है और कुंडली में बनने वाले अशुभ 200 से मुक्ति मिल जाती है इस दिन व्रत भी रखा जाता है आज के दिन भगवान शिव माता पार्वती और नाग देवताओं की पूजा का विधान है मान्यता है कि इस दिल नागों की पूजा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं और नाग के भाई से मुक्ति मिल जाती है इस दिन मिट्टी खोदना वर्जित है क्योंकि इसमें जमीन में रहने वाले सांपों की मृत्यु हो सकती है या उसे नुकसान पहुंच सकता है इसलिए आज के दिन मिट्टी नहीं खोदनी चाहिए हिंदू त्यौहार अपनी परंपरा के अनुसार लोग मानते हैं आज के दिन ही ग्रामीण अंचलों में कुश्ती कबड्डी आज की खेल देखने को मिलती है और अविवाहित लड़कियों द्वारा पुतरी पीटने की भी प्रथा, लंबे समय से चली आ रही है आज के दिन ही लड़कियां सावन के झूले का आनंद उठाती है हिंदू धर्म में यह विशेष रूप से पर्व मनाया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button