बलिया लोकसभा क्षेत्र का टिकट मिलने के बाद आयोजित है कार्यक्रम

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम

बलिया : लोकसभा क्षेत्र बलिया से समाजवादी पार्टी का टिकट मिलने के बाद सनातन पांडेय जन विश्वास यात्रा लेकर पार्टी उम्मीदवार लोकसभा क्षेत्र में लोगों का आशीर्वाद ले रहे हैं। जहुराबाद और मुहम्मदाबाद विधानसभा के बाद शुक्रवार की सुबह से विधानसभा फेफना और नगर विधानसभा का कार्यक्रम है। सनातन पांडेय की जन विश्वास यात्रा जनपद के प्रवेश द्वार कोटवा नारायणपुर से शुरू होकर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय तक पहुंचेगी।

 

सनातन पांडेय का अभिनंदन करने के लिए जगह-जगह लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता लगे हुए हैं। शुक्रवार की यात्रा के मार्ग में ही प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी,  पूर्व मंत्री नारद राय और विधानसभा फेफना के विधायक संग्राम सिंह यादव का आवास है। यात्रा कोटवा नारायणपुर से प्रारंभ होगी। सरया से उजियारघाट होते हुए यात्रा भरौली पहुंचेगी। वहां से सोहांव, लक्ष्मणपुर, नरही, चितबड़ागांव, फेफना, कपुरी, सागरपाली, माल्देपुर, चित्तूपांडेय चौराहा होते हुए समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button