आजमगढ़:ग्राम पंचायत कंझारी में कोटेदार के पक्ष में ग्रामीणों ने दिया बयान

Mau news:Villagers gave a statement in favor of the ration dealer in Gram Panchayat Kanjhari

आजमगढ़ तहसील मेहनगर में बीते कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत कंझारी में उचित दर विक्रेता के ऊपर एफ आई आर एवं दुकान का निलंबन हुआ था इसकी सच्चाई जानने के लिए जब पत्रकारों ने ग्राम पंचायत कंझारी पहुंचे तो वहां पर ग्रामीणों ने कोटेदार के पक्ष में बयान दिया कि हमको राशन सही मिलता है। हम लोगों को कोटेदार से कोई आपत्ति नहीं है इसके बाद जब पत्रकारों ने कोटेदार प्रतिनिधि से बात किया तो कोटेदार प्रतिनिधि ने आरोप लगाते हुए यह बताया कि गांव के ही बीडीसी कुछ दिन पहले हमारे गोदाम में जबरदस्ती ताला मार दिए थे और 3 महीने का खाद्यान्न हमको एक ही महीने में मिला था इसलिए हमने चौहद्दी के अंदर ही दूसरे रूम में कुछ खाद्यान्न रखे हैं। कोटेदार प्रतिनिधि ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिस दिन अधिकारी पूर्ति निरीक्षक जांच करने आए थे मैं कहीं बाहर था इस बीच में विपक्षी ने जिस रूम में ताला मारा था उसी रूम के खाद्यान्न को दिखाकर हमारे ऊपर एफ आई आर और दुकान का निलंबन करवा दिया है। जबकि खाद्यान्न हमने दूसरे रूम में रखा हुआ था जिस खाद्यान्न की कोई जांच नहीं हुई सबसे बड़ा प्रश्न तो यह खड़ा होता है कि कोटेदार के रूम में विपक्षी द्वारा ताला लगाने का अधिकार किसने दिया जबकि उचित दर विक्रेता की दुकान पर अधिकार सरकार का है सरकार द्वारा जो भी कदम उठाया जाए वह कानूनी प्रक्रिया में आता है लेकिन उचित दर विक्रेता की दुकान को किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा ताला कैसे लगाया जा सकता है। इन सारे आरोपों को कोटेदार प्रतिनिधि ने बताया आई सुनाते हैं ग्रामीण और कोटेदार प्रतिनिधि ने क्या कुछ कहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button