निजामाबाद की पुलिस ने बैंकों सहित वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Azamgarh news:Nizamabad police reviewed the security arrangements of financial institutions including banks

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट

निजामाबाद/आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश के क्रम में निजामाबाद थाना क्षेत्र में संचालित विभिन्न बैंकों,वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अभियान चलाया गया।निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में निजामाबाद की महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता और उपनिरीक्षक रूपम वर्मा ने बैंकों के बाहर खड़े वाहनों को चेकिंग एवम पूछताछ की।बैंक के अंदर लोगों की आईडी और पास बुक चेक किया गया ।महिला उपनिरीक्षक सानिया गुप्ता और रूपम वर्मा ने बैंक की सुरक्षा को लेकर चर्चा करते हुए बैंक में मौजूद इंतजाम भी देखा और बैंक में मौजूद सीसीटीवी कैमरे अलार्म एवम सुरक्षा गार्ड की तैनाती आदि के संबंध में शाखा प्रबंधक से विस्तार से जानकारी ली। निजामाबाद कस्बे के स्टेट बैंक,यूनियन बैंक,काशी गोमती बैंक,कस्बे में स्थित समस्त जनसेवा केंद्रों, पर अभियान भी चलाई। शाम को थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में फरहाबाद तिराहे पर पुलिसकर्मियों ने संदिग्धों की तलाशी भी ली और सुरक्षित यातायात को लेकर थाना प्रभारी ने चेकिंग के दौरान लोगों को जागरूक भी किया।बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को जागरूक करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि दोपहिया वाहनों से सुरक्षित सफर के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है।हेलमेट पहनकर चलने से जहां चालान से बचा जा सकता है और वही सड़क हादसे के दौरान हेलमेट जीवन को सुरक्षित ही करता है।थाना प्रभारी ने बताया कि बिना हेलमेट दुर्घटनाओं में लोगों की मौतें हो जाती है एक सावधानी वाहन चालक और उसके परिवार को कितनी मुसीबतों से बचा सकती है।किशोरावस्था में वाहन चलाने वालों पर भी शिकंजा कसा गया उन्होंने लोगों से अपील की नियमों के अनुसार चलें जीवन सरल हो जायेगा।उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा जिससे वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी तथा सरकारी राजस्व का इजाफा होगा और लोग यातायात नियमों के प्रति सजग भी रहेंगे। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में अफरा तफरी का माहौल रहा। कम उम्र में बिना लाइसेंस बाइक चलाने वालों पर भी पुलिस की नजर रही।चेकिंग के दौरान लोग अपनी दोपहिया वाहनों को लेकर गली और इधर उधर भागते दिखे।इस अभियान में थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह के साथ उपनिरीक्षक उमेश सिंह,म0उप0 रूपम वर्मा,सानिया गुप्ता, का0 संदेश सिंह,कृष्ण चंद, और पुलिस के जवान साथ में रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button