आजमगढ़:नाग पंचमी पर शिव मंदिरों पर रही अपार भीड़
Azamgarh news:Huge crowd at Shiva temples on Nag Panchami
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद/आजमगढ़।श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है।सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय माह होता है।जिसमे भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा आराधना की जाती है।भगवान शिव के गले में नाग देवता हमेशा लिपटें रहते हैं और नाग भगवान शिव को बहुत प्रिय होते हैं।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा उपासना करने पर नाग देवता के साथ भोले भंडारी भी अत्यन्त प्रसन्न होते है।नाग पंचमी पर निजामाबाद के महादेव घाट मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी थी।श्रद्धालु मंदिर पर पहुंचकर हल्दी,दूध,सिंदूर,अक्षत और पुष्प चढ़ाकर कच्चे दूध में घी मिलाकर नाग देवता का अभिषेक कर रहे थे।कहा जाता है कि नाग पंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाने से सांपों का भय दूर हो जाता है कुंडली में काल सर्प दोष वाले लोगों को इस पूजा से राहत मिलती है।माना जाता है कि नागों को दूध से अभिषेक करने से देवीय कृपाए प्राप्त हो जाती है।निजामाबाद में आज भगवान भोले नाथ को समर्पित नागपंचमी के दिन सुबह से ही लोग नाग देवता को बिलों में दूध गिराने की प्रथा के तहत बाई पास स्थित पोखरी के पास स्थित बिलों में लोग लावा और दूध गिरा कर नाग देवता की पूजा कर रहे थे।