आजमगढ़:नागपंचमी पर माँ अगवानी मंदिर मे भव्य मेला का हुआ आयोजन, सैकड़ो श्रद्धालु ने किया दर्शन पूजन
Azamgarh news:A grand fair was organized at Maa Agwani temple on Nag Panchami, hundreds of devotees visited and worshipped
गंभीरपुर/आजमगढ़।ब्लॉक मुहम्मदपुर के सबसे बड़ी ग्राम सभा रानीपुर रजमो मे मां अगवानी के स्थान पर मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के साथ-साथ दुर दराज से आए लोगों ने मां अगवानी व अगवान बाबा का दर्शन पूजन किया और प्रसाद ग्रहण किया वही बच्चे खिलौने खरीदते हुए नजर आए। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर ब्लॉक मुहम्मदपुर के सबसे बड़ी ग्राम सभा रानीपुर रजमो में माँ अगवानी व अगवान बाबा का वर्षों पुराना भव्य मंदिर है जिसमें हर मंगलवार व रविवार को क्षेत्रीय लोग आकर दर्शन पूजन अर्चन करते हैं और हर वर्ष नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ देवारा, देवरिया, मऊ, गोरखपुर, कुशीनगर,समेत अन्य जगहों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और दर्शन पूजन करते है। मंदिर समिति के सदस्य सुखराम सिंह ने बताया कि मां अगवानी व अगवान बाबा का मंदिर वर्षों पुराना है इस मंदिर में हर वर्ष नाग पंचमी के दिन भव्य मेला का आयोजन होता है जिसमें क्षेत्र व अन्य जिले से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और इस पवित्र स्थान पर कढ़ाई चढ़ाते है और दर्शन पूजन करते है कहा जाता है कि इस पवित्र स्थान पर जो भी श्रद्धालु जो कुछ भी सच्चे भाव से मांगता है मां अगवानी व अगवान बाबा उसे जरूर पूरा करते हैं। जिले के कोने कोने के साथ देवरिया, मऊ, कुशीनगर, गोरखपुर समेत अन्य जिलों से लगभग सैकड़ो श्रद्धालु नाग पंचमी से एक दिन पूर्व आ जाते हैं और उनके ठहरने व भोजन की सारी व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जाती है।गांव के बुजुर्ग लोगों ने बताया कि गांव में जिन लड़कियों की शादी किसी भी स्थान पर हुई है लगभग लगभग सभी लोग माता जी के दर्शन के लिए स परिवार इस स्थान नागपंचमी पर आती हैं दर्शन करती है रुकती हैं उसके बाद ही यहां से जाती हैं यह एक परंपरा है जिसका निर्वहन कई पीढियां से किया जा रहा है,रामपुर निवासी मान सिंह पटेल ने बताया की माता का यह मंदिर लोगों की मनोभावना का पूर्ण करता है इसी वजह से सभी धर्म के लोगों का यहां पर आवागमन होता है जिस पर माता जी की कृपा हो जाए वह भाग्यशाली है।