आजमगढ़:बैनामा कराने आई महिला का तहसील से बैग गायब,बैग मे 15 हजार नकदी सहित कागजात चोरी
Azamgarh news:The bag of a woman who came to register a deed was missing from the tehsil, documents including Rs 15,000 cash were stolen from the bag
लालगंज(आजमगढ़)देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज तहसील मे मंगलवार को रजिस्टॉर कार्यालय बैनामा कराने आई एक महिला का बैग व उसमे रखा 15 हजार रूपये एटीएम चेक बुक आदि सामान चोरी हो गया। काफ़ी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो महिला ने पुलिस चौकी मे तहरीर दिया ।जबकि रजिस्टॉर कार्यालय से महज 50 मीटर पुलिस चौकी व 100 मीटर से भी कम सीओ कार्यालय है ।प्राप्त समाचार के अनुसार तरवां थाना के तरवां (महराजपुर) गांव निवासिनी अनीता सिंह पत्नी वीरेंद्र सिंह ने प्रार्थना पत्र मे बताया की वह बैनामा कराने आई थी । दस्तावेज पर हस्ताक्षर बनाने के लिए अपने बैग से चश्मा निकला और हस्ताक्षर बनाकर जब चश्मे को बैग मे रखना चाहा तो मौके से बैग गायब था।वही घटना की जानकारी के लिए चौकी प्रभारी लालगंज सुभाष तिवारी को फोन लगाया गया तो फोन नहीं उठा।