आजमगढ़:चोरों ने पार किया करीब 7 लाख रुपए के जेवरात सहित नगदी
Azamgarh news:Thieves stole cash and jewellery worth about Rs 7 lakh
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव में चोरों ने बीती रात को एक घर को अपना निशाना बनाते हुवे शौचालय के सहारे से दूसरे तल पे चढ़ के सीढी के रास्ते से शिवम राय के घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया । चोरों में नीचे कमरे मे रखे करीब 7 लाख के आभूषण और 10 हजार रूपए नगदी को पार कर दिया । प्रार्थी शिवम राय ने बताया की दो कमरों में रखे सोने के आभूषण को चोरों ने चुरा लिया आभूषण मे महिला वा पुरुष दोनो के आभूषण थे । प्रार्थी वा प्रार्थी के परिवार वाले जब सुबह शो के उठे तो उनको चोरी का पता चला दोनो कमरों के दरवाजे पे लगे ताले टूटे हुवे थे और समान बिखरा हुवा था । प्रार्थी के अनुसार चोरी हुवे गहनो में सोने का हार , सोने की चैन सोने का माग टीका , सोने की नथुनी , 8 सोने की अंगूठी , चार जोड़ी सोने का झुमका , 1 सेट चादी का बर्तन , उठा ले गए उसके अतिरिक्त एक अटैची में कपड़ा रखा था उसे अपने साथ चोर उठा कर ले गए और नदी के किनारे उसको ले जाकर खोलकर देखें तो उसमें कपड़ा होने के बाद उसको वहीं पर छोड़कर दिए थे । चोरी की घटना जैसे ही परिवार वालो को हुई तो वो तुरंत चोरी की घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी पुलिस मौके पे पहुंच कर जांच कर वापस चली आई । जिसके बाद गृह स्वामी शिवम राय ने थाने पर आ कर तहरीर दी और कार्यवाही की माग की । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात में भी चोरों ने उसी गांव के एक गौड़ परिवार के घर में चोरी का प्रयास किया था लेकिन उसकी पत्नी के जागने के कारण घटना होते होते बची लेकिन आज इतनी बड़ी घटना उसी गांव में हुई है । वही जब इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया की मौके पे डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची थी । तहरीर प्राप्त हुई है मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर जल्द खुलासा किया जाए गा ।