शिल्पा शेट्टी का मानना है कि हम जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा क्रिएटिव

[ad_1]

मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस) । अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अमेरिकी वैज्ञानिक लिनुस पॉलिंग की एक लाइन को सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने विचार भी रखे और बताया कि हम जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा क्रिएटिव हैं।

सोशल मीडिया पर सक्रिय शिल्पा शेट्टी, प्रोजेक्ट और फोटोशूट से इतर, वह जिंदगी से जुड़े निजी पोस्ट के साथ ही प्रेरणा से भरे पोस्ट भी साझा करती रहती हैं।

एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर लिनुस पॉलिंग की एक सकारात्मक लाइन “एक अच्छा विचार रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि हमारे पास बहुत सारे विचार हों” को साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “हम जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा रचनात्मक हैं। समस्या यह है कि हम अक्सर अपने विचारों को बहुत जल्दी दबा देते हैं। नहीं, यह काम नहीं करेगा। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता/सकती।”

उन्होंने आगे लिखा, “मुझे इससे मजा नहीं आएगा। यदि हम अपने विचारों पर रोक न लगाएं तो हम स्वयं को नए विचारों के साथ आश्चर्यचकित और प्रसन्न कर सकते हैं। मैं आज खुद को मुक्त कर देखूंगी कि मैं कितने दिलचस्प विचार लेकर आ सकती हूं। भले ही यह पता चले कि उनमें से किसी का भी व्यावहारिक मूल्य नहीं है, फिर भी मैं अपनी रचनात्मकता पर काम करूंगी।”

अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर खेती से जुड़ी पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास आलू और गोभी दोनों हैं और दोनों ही उनके खेत के हैं।

इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “आलू और गोभी लेकिन अलग-अलग, फार्म लाइफ।”

चार तस्वीरों में से पहली और तीसरी में शिल्पा गोभी के साथ पोज देती नजर आईं। वहीं दूसरी और पांचवी तस्वीर में वह अपनी गाड़ी में बैठकर कुछ खाती नजर आईं।

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में लंदन में मनाई छुट्टियों से जुड़ी तस्वीरें साझा की थीं। कैप्शन में लिखा था, “अंधेरे को रोशन करो, तुम्हें अपना रास्ता मिल जाएगा।” कैप्शन के साथ उन्होंने लंदन डायरीज, जनवरी वाइब्स जैसे कई हैशटेग भी लगाए।

–आईएएनएस

एमटी/केआर

तस्वीरों में अभिनेत्री गुलाबी रंग के स्वेटर में नजर आईं। स्वेटर के ऊपर अभिनेत्री ने एक सुंदर सा काले रंग का जैकेट भी पहना था। खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया।

–आईएएनएस

एमटी/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button