भिवंडी पत्रकार महासंघ व्दारा पत्रकार दिवस उत्साह पूर्वक संपन्ना

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ मुंबई व कीर्ती ट्रॅव्हल्स व्दारा मराठी पत्रकार दिवस के पूर्व संध्या पर रविवार के दिन दैनिक स्वराज्य तोरण समाचार पत्र के कार्यालय कैलासनगर वलपाडा में भिवंडी पत्रकार महासंघ की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष व दै, स्वराज्य तोरण के संंपादक डाॅ, किशोर बलीराम पाटील ने की। इस अवसर पर भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को ददो किलो साखर,मिठाई का डिब्बा व खूब सूरत यात्रा करने हेतु बैग उपस्थित मान्यवरों के हांथों बितरित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में कीर्ती ट्रॅव्हल्स के कर्ता धर्ता और मालिक केतन चंद्रकांत म्हात्रे, के अलावां दैनिक महाराष्ट्र
समाचचार वृत्तांत के संपादक विकास पाटील, वरिष्ठ महिला पत्रकार श्रीमती कुसुमताई देशमुख, आचार्य सुरजपाल यादव, परवीन खान, साप्ताहिक बापाचा बाप चे संपादक संतोष जानू चव्हाण, सत्यवार्ता टीव्ही न्यूज के संपादक लवलेश सुतार, साप्ताहिक जागृत रिपोर्टर के संपादक अफसर खान, कोमल समाचार के संपादक श्रीनिवास सिरीमल्ले, हिंद एकता टाईम्स भिवंडी के पत्रकार रवि तिवारी भिवंडी तालुका पोलीस पाटील संघटन के पुर्व अध्यक्ष सोमनाथ बालाराम ठाकरे, भिवंडी चा बुलंद आवाज वाईस ऑफ भिवंडी राजेंद्र रघुनाथ पाटील। अस्तित्व फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती अक्षया पाटील,भिवंडी पत्रकार संघाचे अध्यक्ष फारुक मेमन, भिवंडी वृत्तनामा के संपादक अशोक पाटोले, भिवंडी पत्रकार महासंघ के सभी सन्माननीय सदस्य संपादक प्रिंट मिडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भारी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सुरुआत मराठी समाचार के जनक दर्पणकार आचार्य बालशास्त्री जांभेकर के प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पण करके किया गया । सर्वप्रथम *मी महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ मुंबई* के जनरल सेक्रेटरी डॉ.विश्वासराव आरोटे व कीर्ती ट्रॅव्हल्स के मालिक किर्ति चंद्रकांत म्हात्रे ने सभीका आभार ्व्यक्त करते हुए कहा कि ६ जनवरी के दिन मराठी वृत्तपत्र सृष्टी के जनक दर्पणकार आचार्य बालशास्त्री जांभेकर का जनम दिन है । जाम्भेकर जी मराठी भाषा के पहिले दर्पण नाम के समाचारपत्र की सुरूआत की थी। आज का दिन मराठी पत्रकारों के लिये इतिहास का महत्व पुर्ण दिन माना जाता है।मराठी के साथ साथ इंग्रेजी में समाचार पत्र का भी संचालन किया। उसके बाद मराठी समाचार पत्र केसरी, मराठा, लोकसत्ता, सकाळ, जैसे समाचार पत्रों की सुरूआत हुई।दैनिक स्वराज्य तोरण के संपादक व भिवंडी पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष डॉ. किशोर बलीराम पाटील ने अपने वक्तव्य में कहा कि पत्रकारिता एक आईना है। जो समाज की सच्ची तस्वीर को आपको दर्शाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती कुसुमताई देशमुख , विकास पाटील, संतोष चव्हाण, सुरज पाल यादव ,राजेंद्र काबाडी ने भी पत्रकारों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन राजेंद्र पाटील ने किया। आभार प्रदर्शन आचार्य सुरज पाल यादव ने किया।

Related Articles

Back to top button