Azamgarh :पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की घटना का किया अनावरण एक को किया गिरफ्तार व एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा में
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की घटना का किया अनावरण एक को किया गिरफ्तार व एक बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा में
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी विजय कुमार पुत्र स्व0 लक्ष्मण प्रजापति निवासी ग्रा0 हरिपरा पो0 गोठा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरा भाई विनय कुमार पुत्र स्व0 लक्ष्मण प्रजापति जो ग्राम रैचन्दपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ में मोती चन्द पुत्र इन्द्राशन के घर कई वर्षों से रहकर चारा-पानी का कार्य करता था, के बारे में सुबह मुझे सूचना मिली कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि में ईट से सर कूचकर उसकी हत्या कर दिया है, इस सूचना पर जब मैं ग्राम रैचन्दपट्टी पहुंचा तो लोगों से जानकारी मिली की मेरे भाई का दो दिन पहले रैचन्दपट्टी गांव के ही 02 लड़कों से झगड़ा हुआ था, जिन्होने उसे जान से मारने की धमकी भी दिया था। मुझे शक है कि वही लोग मार सकते है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 284/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. बनाम नामजद 02 अभियुक्तों 1. टिंकू उर्फ साहिल पुत्र देवेन्द्र हरिजन निवासी रैचन्दपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ 02. एक बाल अपचारी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
आज मंगलवार को थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त 1. टिंकू उर्फ साहिल पुत्र देवेन्द्र हरिजन निवासी रैचन्दपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ को बघावर तिराहे से 50 मीटर आगे बेलकुण्डा रोड से रात्रि समय 01.10 बजे गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है l गिरफ्तार अभियुक्त टिन्कू उर्फ साहिल उर्फ अमन द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ने बताया कि विनय प्रजापति पुत्र स्व0 लक्ष्मण प्रजापति निवासी हरिपरा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ने मुझसे व मेरे दोस्त से तीन दिन पूर्व शराब पीने में झगड़ा किया था झगड़े मे विनय प्रजापति द्वारा हम दोनों को बहुत गालियां दी गई, जिससे हम दोनों की गाँव मे बहुत बेईज्जती हुई उसी बेईज्जती का बदला लेने के लिये हम दोनों ने मिलकर विनय प्रजापति को जान से मारने की योजना बनायी। पिछली रात विनय प्रजापति जब मोतीचन्द के ट्यूबेल के पास चारपाई पर सोया था तो हम दोनों लोग उसके चारपाई के पास गये तथा मेरे दोस्त ने विनय प्रजापति का हाथ पकड़ लिया तथा मैने वही पास रखे ईट से उसके सिर पर कई बार प्रहार कर जान से मार दिया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि विनय प्रजापति की हत्या करते समय हम लोगो के कपड़ो पर खून के छीटे पड़ गये थे हम दोनो लोग पकड़े न जाये इस कारण खून लगे कपड़े को रैचन्दपट्टी गाँव के बाहर सरकारी ट्यूबेल के सामने रोड पर सरपत में छिपा दिये हैं। अभियुक्त के निशानदेही पर अभियुक्तों के खून से लतपत कपडे बरामद किये गये।