आजमगढ़ में बकरी को कुत्ते की सुई लगवाने के लिए पीड़ित हुवा लाचार पशु चिकित्सा ताला बंद करके हुए फरार
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:जानकारी के अनुसार धीरेंद्र प्रजापति पुत्र मंगरु प्रजापति बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर का रहने वाला है मंगलवार को उसकी बकरी को कुत्ता काट लिया। जैसे ही परिजनों को पता चला वाह लोग परेशान हो गए इसके बाद धीरेंद्र अपनी बकरी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज पशु चिकित्सालय पहुंचा जहां पशु चिकित्सालय में ताला लटक रहा था। मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र ने बताया कि हमारी बकरी को कुत्ता काट लिया है जिसे इंजेक्शन लगवाने के लिए लेकर हम पशु चिकित्सालय गए तो पशु चिकित्सालय में डॉक्टर ताला बंद करके फरार हैं। ना तो वहां पर कोई डॉक्टर है ना चपरासी नहीं कोई कर्मचारी यहां तक की कोई कुछ बताने वाला भी नहीं है कि डॉक्टर कहां गए हैं कब और कैसे मिलेंगे। इधर हमारे बकरी की हालत खराब हो रही है समझ में नहीं आ रहा है कि हम क्या करें ऐसा नहीं कि यह सिर्फ धीरेन्द्र के साथ ऐसा हो रहा है इसके पहले भी कई लोग आए तो उनको भी पशु चिकित्सालय पर ऐसे ही ताला लटकता हुआ मिला जबकि पशु चिकित्सको को चाहिए कि कम से कम 4:00 बजे तक अस्पताल पर समय दें अगर नहीं दे सकते हैं तो हॉस्पिटल प्रांगण में रूम लेकर अपने रूम पर रहे जिससे बीमार जानवरों का इलाज समय से किया जा सके जिससे लोगों को दर दर की ठोकरे ना खानी पड़े।