आजमगढ़ में बिजली का तार हिलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद एक की मौत, दो घायल

Azamgarh news :Dispute between two parties over moving electric wire One dead, two injured

रिपोर्ट:कमलाकांत शुक्ला

महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के महाजी देवारा जदीद (जमुनिहवा) गांव में मंगलवार की शाम लगभग 3:00 बजे बिजली के पोल पर लगे कटिया तार हिलाने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद इस कदर बढ़ा कि एक पक्ष से एक युवक की मौत हो गई तथा विवाद को छुड़ाने गए दो पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गये ।उक्त गांव निवासी बच्चन निषाद पुत्र राजबली बिजली के पोल पर लगा अपने घर का कटिया तार हिला रहा था जिससे पड़ोसी मनीराम पुत्र जैतू के घर की लाइट भी खराब हो रही थी । जिसके कारण उसने तार हिलाने से मना करते हुए कहा कि लाइनमैन से जुड़वा लीजिए अपने साथ-साथ दूसरे की लाइट भी खराब मत करिए, इसी बात को लेकर विवाद काफी बढ़ गया और बच्चन के तीनों लड़के सतई, संदीप व जगदीश भी लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गये और मनीराम पर हमलावर हो गए । विवाद देख पड़ोसी चंदन व पुत्तुल पुत्रगण मिसिर निषाद भी मौके पर छुड़ाने के लिए गये इसी बीच किसी ने मनीराम के पसली पर भाले से वार कर दिया जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और चंदन तथा पुत्तुल गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर मौजूद किसी ने डायल 112 को सूचित किया तथा आसपास के लोग सभी घायलों को बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले गए जहां चिकित्सक ने मनीराम को मृत घोषित कर दिया तथा चंदन व पुतुल को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । मृतक दो भाइयों में छोटा था तथा मुंबई में ट्रक चलाने का कार्य करता था । पिछले दो महीने से घर आया था । मृतक के पास एक चार साल का पुत्र मनीष है । घटना के बाद से मृतक की पत्नी मीना व माता बेली व पिता का रो रो कर बुरा हाल है । चंदन का बड़ा भाई परिवार सहित ससुराल में रहता है । रोजी-रोटी की सिलसिले में इस समय विदेश में हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button