भिवंडी के चित्रकार वेंकटेश रापेल्ली आइकान ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित

Bhiwandi painter Venkatesh Rapelli honored with Icon of India Award

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी के प्रसिद्ध चित्रकार और कला शिक्षक वेंकटेश सत्यनारायण रापेल्ली को उनकी उत्कृष्ट कला के लिए प्रतिष्ठित “आइकान ऑफ इंडिया अवार्ड 2024” से सम्मानित किया गया है । यह सम्मान ग्लोबल एजुकेशन एंड मीडिया फाउंडेशन द्वारा दिया गया।भारतीय संस्कृति और धार्मिक कला में किए गए उनके अद्वितीय योगदान के लिए दादर स्थित दामोदर नाट्य सभागृह हाल में प्रदान किया गया ।वेंकटेश रापेल्ली अपनी कला में भारतीय संस्कृति और धर्म के विविध रंगों को उकेरा है । कला के क्षेत्र में अपने असाधारण योगदान के लिए विशेष तौर पर सराहा गया । उनकी कृतियों में “दिंडी,””बालकृष्ण,””विश्वामित्र-मेनका,” “शकुंतला,” “राधाकृष्ण,” “भगवान शिव,” और “आदि शंकराचार्य” जैसे प्राचीन और पौराणिक चरित्रों की जीवंतता देखते ही बनती है । इन कलाकृतियों के माध्यम से वेंकटेश रापेल्ली ने भारतीय परंपरा और धार्मिकता की एक नई छवि प्रस्तुत की है ।ग्लोबल एजुकेशन एंड मीडिया फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह का आयोजन व्हाइट लोटस इवेंट्स द्वारा किया गया । उक्त आयोजन में वेंकटेश रापेल्ली के साथ-साथ देशभर से कई और कलाकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने वेंकटेश रापेल्ली को बधाई दी और उनके रचनात्मक भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किये हैं ।

Related Articles

Back to top button