सर्वोदय इंटर कालेज घोसी मे मनाया गया हिंदी दिवस।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ।सर्वोदय इंटर कॉलेज घोसी के परिसर में हिंदी दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य राणा प्रताप की देखरेख में शनिवार को कार्य क्रम सम्पन्न हुआ ।जिसमें हिंदी की गुणवत्ता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला गया ।
प्रधानाचार्य राणा प्रताप ने कहाकि हिंदी से देश एवं समाज का उत्थान सम्भव है ।उन्होंने हिंदी के विकास पर हर लोगो के साथ विद्वानों को लगने की अपील किया।सम्भव मदद करने को कहा।इस अवसर पर डा चिंतामणि मिश्र,मधुकुंज,डा राजेश यादव,पियूष कुमार आदि ने भी सम्बोधित कर अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर जेबा इम्तेजाज ,अभिषेक शर्मा,नाविद खान,हरिमोती आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।