आजमगढ़:विद्युत पोल पर तार हिलाने के विवाद में हुई हत्या के मामले में छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

Azamgarh news:Case registered against six people in the case of murder in a dispute over moving wires on an electric pole

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल

महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के महाजी देवारा जदीद (जमुनिहवा) गांव में मंगलवार की दोपहर विद्युत पोल पर तार हिलाने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष से मनीराम निषाद (38) पुत्र जैतू की हत्या के मामले में देर रात स्थानीय थाने पर मृतक की पत्नी के प्रार्थना पत्र पर छह नामजद लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए दबिश देते हुए गांव के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।बुधवार की सुबह गांव की महिलाएं सैकड़ों की संख्या में थाने पर आकर बैठ गई तथा आरोपियों की गिरफ्तारी व फांसी की सजा दिए जाने तथा हिरासत में लिए गये निर्दोश लोगों को छोड़ने, मृतक के शव को थाने पर लाने की मांग करते हुए दोपहर दो बजे तक डटी रहीं । थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों को के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा किसी निर्दोष व्यक्ति को नाजायज ढंग से परेशान न करने के आश्वासन पर चार घंटे बाद महिलाएं वापस घर गयीं ।घटना के संबंध में थाना प्रभारी केदारनाथ मौर्य ने बताया कि मृतक की पत्नी मीला देवी के प्रार्थना पत्र पर आरोपी रामबचन, जगदीश, सतई, संदीप, योगेश व अर्जुन सहित छ: लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है । आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है । मृतक का शव पोस्टमार्टम से वापस आने के पश्चात दाह संस्कार व मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । जल्द ही सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button