आजमगढ़:टूटी सड़क पर धान की रोपाई कर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Azamgarh news:Villagers demonstrated by planting paddy on a broken road

मार्टिनगंज/आजमगढ़:

रिपोर्ट शिवम सिंह

दीदारगंज क्षेत्र के दीदारगंज – पल्थी मेन रोड के बीच से निकली तीन किमी संग्रामपुर- मीर अहमदपुर मार्ग बीते 6 वर्षों से टूटकर पूरी तरह से जर्जर है। इसी रोड से डीहपुर गांव के ग्रामीणों के जाने के लिए मुख्य मार्ग है, डीहपुर गांव में घुसते ही टूटी सड़क पर घुटने तक पानी भरे होने से आए दिन लोग गिर कर घायल हो रहे हैं तथा ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है। जिसे लेकर मंगलवार को राजवीर सिंह लोक जन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने जर्जर सड़क पर धान रोपकर विरोध प्रदर्शन किया। राजवीर सिंह ने बताया कि डीहपुर गांव के ग्रामीणों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क की स्थिति दयनीय है। सड़क खेत बन गई है, आए दिन राहगीर सड़क पर गिरते रहते हैं। जनप्रतिनिधि व लोगों के माध्यम से विभाग को कई बार कहा गया किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। राजवीर सिंह ने कहा कि अगर 15 दिन में विभाग द्वारा इस मार्ग की दशा सुधारने का कार्य नहीं शुरू हुआ तो हम सभी ग्रामीण बरदह – बूढनपुर मेन रोड जाम करने के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने अधिकारियों से तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। वहीं ग्रामीणाें का कहना है कि छात्रों को स्कूल आने-जाने में असुविधा हो रही है, वाहन को तो छोड़िए लोगों का पैदल आना जाना दुश्वार हो गया है। पानी जमा होने से संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। धान रोपकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में शैलेश शर्मा, विशाल मौर्य, मोनू कश्यप, राकेश कनौजिया, शैलेश कनौजिया, जितेन्द्र यादव , बलराम मौर्य , राजबली विवेक गुप्ता, रजत शर्मा, अमित यादव अनुराग सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button