आजमगढ़:बेतुके बने ब्रेकर और खंभे की गायब लाइट होने के कारण अधिकांश हो रही है दुर्घटना
Azamgarh news:Most of the accidents are happening due to absurd breakers and missing lights on poles
निजामाबाद/आजमगढ़।निजामाबाद वार्ड न0 9 मोहल्ला हुसैनाबाद में बने बेतुके ब्रेकर और खंभे की लाइट गायब होने के कारण अधिकांश दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोग घायल हो जाते हैं।ब्रेकर इतना बेतुका बना है जिसपर अधिकांश गाड़िया फिसलकर गिर जाती है जिससे लोग घायल हो जाते है।बेतुके बने ब्रेकर बनने के कारण अधिकांश लोग गाड़ी लेकर गिर जाते है और घायल हो जाते है।बीती रात में ही दो पहिया चालक गलत बने ब्रेकर के कारण गाड़ी लेकर गिर गया और घायल हो गया। सोसायटी से घूरीपुर मोड़ तक चार जान लेवा ब्रेकर बने हैं जिसपर रोज प्रायः दुर्घटनाएं होती है।लोगों ने इन बेतुके बने ब्रेकर के लिए प्रशासन से मांग किया है कि इन बेतुके बने ब्रेकर पर ध्यान आकृष्ट करने की कृपा करें।जिससे दुर्घनाओं पर लगाम लग सके।